शिक्षित बने, संगठित रहे, संघर्ष करे।
हमारा उददेश्य मात्र शिक्षण कार्य ही नहीं होता अपितु बालको के सर्वांगीण विकास हेतु अनेक गतिविधियां वर्ष पर्यंत चलती रहती हैं । इस पत्रिका के माध्यम से आप पाठकगण अवगत हो सकेंगे कि विद्यालय में स्काउट गाइड,खेलकूद एवं विभिन्न कौशलों के विकास के लिए अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रत्येक सप्ताह होता है, जिसमें विद्यार्थी भाग लेते हैं और अपनी प्रतिभा को निखारते हैं ।
प्राचार्य,
किसान इंटरमीडिएट कॉलेज , भूपगढ़, गोरखपुर